image source: scroll.in |
ये हैं वो तीन बड़ी कमी
1. शिखर धवन का फॉर्म में न होना
![]() |
image source: www.racingpost.com |
भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन भारतीय टीम को को तेज शुरुआत देते हैं, लेकिन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले पिछले आठ मैचों में धवन ने 29 की मामूली औसत से महज़ 232 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान वह एक अर्धशतक तक नहीं बना पाए हैं, हालाँकि एशिया कप में उन्होंने दो शतक के साथ 342 रन बनाये थे। धवन का फॉर्म में न होना भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है और इसे जल्द ही दूर करना होगा।
2. धोनी के बल्ले का न चलना
![]() |
image source: www.dnaindia.com |
इसमें कोई शक नहीं है कि धोनी के टीम में होने से विश्वकप में भारतीय टीम को बहुत फायदा होगा। उनका अनुभव विराट का सही मार्गदर्शन करेगा, लेकिन उनकी बल्लेबाजी भी टीम की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि चयनकर्ता, कोच और खुद कप्तान विराट कोहली ने साफ़ कर दिया है कि धोनी विश्वकप-2019 में जरूर खेलेंगे। इसलिए धोनी को भी अपनी बल्लेबाजी पर काम करने की आवश्यकता है।
3. 6 नंबर बना समस्या
![]() |
image source: indianexpress.com |
कुछ समय पहले तक नंबर चार भारतीय टीम की समस्या बना हुआ था, लेकिन अंबाती रायडू के आने से भारतीय टीम की ये कमी दूर हो गई है, लेकिन अब नंबर 6 ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की समस्या बन गया है. केदार जाधव जहाँ चोट के कारण टीम से अंदर-बाहर हो रहे हैं. वहीं ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली को जल्द ही इस समस्या को भी दूर करना होगा।
0 comments :
Post a Comment