दोस्तों वैसे तो ऐसे फोल्डर बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन कहते हैं न कि यदि आप कुछ अलग करते हैं तो लोगों का ध्यान आपकी तरफ सबसे पहले पड़ता है। इसलिए आपको भी कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में पता होना चाहिए जो किसी और को पता न हों।
ऐसे बनाते हैं फोल्डर
दोस्तों con या बिना किसी नाम का फोल्डर बनाने के लिए आपको जिस जगह अपना फोल्डर बनाना है। वहाँ पर माउस से राइट क्लिक करना है उसके बाद आपको न्यू फोल्डर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने के बाद जब आप उस फोल्डर को नाम देंगे, तब आपको Alt के साथ 0160 नंबर टाइप करने हैं और उसके बाद फोल्डर enter करना है। ऐसा करके आप बड़ी ही आसानी से बिना किसी नाम का फोल्डर बना सकते हैं और यदि आपको con नाम का फोल्डर बनाना है तो आप ऊपर दिए गए code को प्रयोग करके Alt बटन को छोड़ दें। उसके बाद con नाम डालें और enter कर दिए आपका फोल्डर बनकर तैयार हो जायेगा।
0 comments :
Post a Comment