![]() |
image credit en.letsgodigital.org |
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लगातार बाजार में अपनी धाक जमाने के लिए अपने फ़ोन में कुछ न कुछ बदलाव कर रही हैं, जिससे कि उनके फोन लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकें। इससे स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के बीच भी नया इनोवेशन करने की प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है।
कुछ समय पहले ही एप्पल ने आई फोन X में डिस्प्ले को पूरी तरह बेजलैस बनाते हुए दुनिया को नोच से अवगत कराया। उसके बाद लगभग सभी स्मार्टफोन कंपनियों ने इसे एंड्राइड फ़ोन में भी प्रयोग किया। उसके बाद ओप्पो और वीवो ने भी एक कदम आगे बढ़ते हुए फोन में स्लाइड और पॉपअप में कैमरा लाकर फोन का एक नया ही रूप दिखाया।
अब एलजी भी फोन की बॉडी में एक बड़ा परिवर्तन करने की सोच रही है। दरअसल एलजी इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट की तरह ही इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा लाने की सोच रही है जिसका पेटेंट भी तैयार हो चुका है। इस फोन में आपको बिना नोच के फुल डिस्प्ले मिल सकती है। ध्यान देने वाली बात है कि इसके लिए फ्रंट कैमरा को डिस्प्ले के अंदर ही दाँय या बाँय में दिया जा सकता है।
0 comments :
Post a Comment