सहवाग ने कहा- "विराट नहीं बल्कि ये दो बल्लेबाज ही जिता सकते हैं टेस्ट सीरीज" जरूर जानें

image credit: moneycontrol
सिडनी। नई दिल्ली। भारत के जाने-माने पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज तभी जीत सकता है जब उसके ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और केएल राहुल उसे हर मैच में अच्छी शुरुआत देते हैं।

सहवाग ने कहा- "टेस्ट मैच जीतने के लिए ओपनर बल्लेबाजों का बड़ी साझेदारी करना बहुत जरूरी होता है। मुझे लगता है कि युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और केएल राहुल ही पहले टेस्ट में बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलेंगे क्योंकि मुरली विजय को इंग्लैंड दौरे पर टीम से बाहर किया गया था और उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उनको टीम में जगह नहीं दी गई थी।

"पृथ्वी शॉ और केएल राहुल को अच्छी शुरुआत देनी होगी और दोनों ही बड़ी पारी खेलने में सक्षम है। अगर ये दोनों बल्लेबाज भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत देते हैं तो उसके बाद चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज भारत को आसानी से एक बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं।"
Share on Google Plus

About Deepak Sharma

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 comments :

Post a Comment