![]() |
image credit hindustantimes |
इसीलिए उनको इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया था लेकिन टेस्ट क्रिकेट में लगातार फेल होने के बावजूद भी उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार फिर मौका दिया गया है, जिसके पीछे एक बड़ी वजह है।
दरअसल रोहित शर्मा ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद उम्दा प्रदर्शन किया है। उन्होंने यहाँ खेले गए 16 वनडे मैचों में 57.50 की शानदार औसत से 805 रन बनाये हैं। जिसमें तीन शतक व दो अर्धशतक भी शामिल हैं, हालाँकि उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलने का मौका ही मिला है जिनमें वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
रोहित को टेस्ट टीम में जगह देने की सबसे बड़ी वजह ये भी है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को विराट कोहली के बाद अगर किसी और खिलाड़ी से सबसे ज्यादा डर लगता है तो वह रोहित शर्मा ही हैं। इसलिए भारतीय कप्तान विराट भी रोहित को टेस्ट टीम में शामिल करके ऑस्ट्रेलिया पर मानसिक दबाव बनाना चाहते हैं।
0 comments :
Post a Comment