हाल ही में Realme ने भारत में अपना नया फोन Realme U1 भारत में लॉन्च किया है। ये फोन एक बजट फोन है। Realme ने इसके दो वेरिएंट बाजार में उतारे हैं। 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये, जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है लेकिन 10,999 व 12,999 रुपये में शाओमी का रेडमी 6 प्रो भी बाजार में उपलब्ध है।
ऐसे में आपके मन में भी एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिर Realme U1 और रेडमी 6 प्रो में से कौन सा फ़ोन बेहतर है तो आपको बता दें कि U1 कई मामलों में रेडमी के 6 प्रो से बहुत आगे है, लेकिन हम आपको इसकी दो ऐसी बड़ी खासियत बताने जा रहे हैं जो इस फ़ोन को रेडमी 6 प्रो से अनोखा बनाती हैं।
ऐसे में आपके मन में भी एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिर Realme U1 और रेडमी 6 प्रो में से कौन सा फ़ोन बेहतर है तो आपको बता दें कि U1 कई मामलों में रेडमी के 6 प्रो से बहुत आगे है, लेकिन हम आपको इसकी दो ऐसी बड़ी खासियत बताने जा रहे हैं जो इस फ़ोन को रेडमी 6 प्रो से अनोखा बनाती हैं।
1. प्रोसेसर में है दम
सबसे पहले बात करते हैं प्रोसेसर के बारे में तो रेडमी 6 प्रो में स्नैपड्रैगन का 625 प्रोसेसर मिलता है, जबकि Realme U1 में आपको मीडियाटेक का लेटेस्ट Helio P70 प्रोसेसर मिलता है जो कि स्नैपड्रैगन के 625 से काफी बेहतर है।
1. कैमरा भी है दमदार
रेडमी 6 प्रो में 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि Realme U1 में आपको 25 मेगा पिक्सल का बेहतरीन कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें रेडमी 6 प्रो के मुकाबले दो गुना डिजिटल ज़ूम कर सकते हैं जिसकी मदद से आप दूर से भी अच्छी फोटो ले पाएंगे।
आपको Realme U1 और रेडमी 6 प्रो में से कौन सा फोन ज्यादा अच्छा लगा, नीचे कमेंट करके जरूर बतायें और क्रिकेट से जुड़ी हुई खबर पढ़ने के लिए हमारे चैनल को follow करें।
0 comments :
Post a Comment