कल चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेले गए मैच के साथ ही आईपीएल के 12वें सीजन का आगाज हो चुका है और अपने पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को महज 70 रन पर ऑलआउट कर एक बार दिखा दिया कि इस बार भी वह आईपीएल की सबसे खतरनाक टीम रहने वाली है.
पिछले साल से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 'बूढ़ी टीम' के नाम से संबोधित किया जा रहा है क्योंकि चेन्नई में ज्यादातर खिलाड़ियों की उम्र 30 वर्ष से ज्यादा है लेकिन आज हम आपको चेन्नई के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिसके बाद आप भी मानेंगे कि चेन्नई बूढ़ी नहीं बल्कि सबसे ज्यादा ताकतवर और खतरनाक है.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ा प्लस पॉइंट हैं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान एमएस धोनी इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं जो तीन बार इस टीम को आईपीएल का ख़िताब दिला चुके हैं. धोनी बखूबी जानते हैं कि किस समय किस खिलाड़ी से उसका सर्वश्रेष्ठ निकलना है. ऐसा लगता है मानो धोनी मैच को चला रहे हों.
चेन्नई की एक ताकत ये भी है कि उसके पास एक-दो खिलाड़ियों को छोड़कर सभी दिग्गज खिलाड़ी हैं जो बहुत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं और अकेले ही मैच को जिताने का हौसला रखते हैं. बल्लेबाजी में वाटसन, रायडू, रैना, धोनी, जाधव, ब्रावो जैसे खतरनाक बल्लेबाज हैं तो गेंदबाजी में भी जडेजा, इमरान ताहिर, हरभजन, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर जैसे गेंदबाज हैं.
इसके अलावा इस टीम की सबसे बड़ी ताकत ये है कि इनके पास केदार जाधव, सुरेश रैना, जडेजा, ब्रावो, मिचेल सेंटनर, वाटसन, जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही माहिर हैं. इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बूढ़ी कहने से पहले आपको इस टीम की इतनी सारी खूबियों को भी याद रखना होगा.
क्या आप भी मानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 'बूढ़ी टीम' है, नीचे कमेंट करके जरूर बतायें और क्रिकेट से जुड़ी हुई खबर पढ़ने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें.
0 comments :
Post a Comment