भारत ने एडिलेड टेस्ट में जीत के साथ ही चार मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है और 14 दिसंबर से पर्थ में दूसरा टेस्ट होने वाला है लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के लिए एक दुःखद खबर आ सकती है क्योंकि पर्थ टेस्ट से भी भारतीय टीम का एक धाकड़ बल्लेबाज बाहर हो सकता है।
हम बात कर रहे युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के बारे में जो अभ्यास मैच में चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट मैच में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे और अब खबर मिल रही है कि पृथ्वी अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। इसलिए वह दूसरे टेस्ट में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
पहले मैच में पृथ्वी की जगह शामिल हुए मुरली विजय कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन दूसरे टेस्ट में भी उनको खिलाने के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास और कोई विकल्प नहीं है। बरहाल ये तो साफ़ है कि पृथ्वी के न होने से दूसरे टेस्ट में भारत को एक बार फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
0 comments :
Post a Comment