![]() |
indianexpress.com |
भले ही भारत ने 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच इतिहास रचा हो लेकिन यदि चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज को जीतना है तो भारतीय गेंदबाजों को जल्द ही अपनी एक बड़ी कमी को दूर करना पड़ेगा क्योंकि पहले टेस्ट में भी भारतीय गेंदबाजों की इसी कमजोरी की वजह से एक पल के लिए भारत की जीत भी कठिन लगने लग गई थी।
इसमें कोई शक नहीं है कि भारत के पास इस समय सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है और ये उन्होंने दिखाया भी है लेकिन समस्या इस बात की है कि भारतीय गेंदबाज विपक्षी टीम के ऊपरी क्रम और मध्यक्रम को तो आउट कर देते हैं पर निचले क्रम को आउट करने में भारतीय गेंदबाजों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
ऑस्ट्रेलिया के निचलेक्रम क्रम के बल्लेबाजों ने भी 30 से 40 रनों की साझेदारी की थी। इसके अलावा इंग्लैंड में भी ऐसा ही देखा गया था। इसलिए भारतीय गेंदबाजों को इस पर काम करना ही होगा। अन्यथा ऐसा भी हो सकता है कि भारत को जीते हुए मैच में भी हार का सामना करना पड़े।
0 comments :
Post a Comment