भारत में है शब्दों का अर्थ बदलने की ताकत, अभिनंदन का पराक्रम है उदाहरण : मोदी

India can change the meaning of words, Abhinandan's Feat is an example : Modi
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी कल विज्ञान भवन में अपने अंदाज में ने पाकिस्तान से लौटे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की तारीफ़ की. मोदी जी ने कहा- "भारत में शब्दों का अर्थ बदलने की ताकत है. अब तक अभिनंदन का मतलव स्वागत होता था लेकिन अब इसका अर्थ पराक्रम और निडरता बन गया है जो हमारे वायुसेना के जवान ने पाकिस्तान में दिखाया है.
India-can-change-the-meaning-of-words-Abhinandan-Feat-is-an-example-Modi
wing-commander-Abhinandan
आपको बता दें कि 27 फरवरी को भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर अपने लड़ाकू विमान मिग-21 से पाकिस्तान के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया था, हालाँकि उसी समय पाकिस्तान के एयर-डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने अभिनंदन के विमान को अपना शिकार बना लिया था जिसके बाद वह पैराशूट की मदद से पाकिस्तान की जमीन पर उतरे थे.
India-can-change-the-meaning-of-words-Abhinandan-Feat-is-an-example-Modi
उसके बाद पकिस्तान की सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाब बनाकर उन्हें 60 घंटे के बाद भी रिहा करवा कर अपने वतन में वापस बुला लिया है.
Share on Google Plus

About Deepak Sharma

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 comments :

Post a Comment