रेलवे एनटीपीसी में 12वीं पास वालों के लिए पांच अलग-अलग पदों पर 10 हजार से ज्यादा भर्ती निकली हैं और इस बार सबसे अच्छी बात ये है कि यदि आप पहले एग्जाम में पास नहीं होते हैं तो आपके चालान का पैसा आपको वापस मिल जायेगा तो आइये दोस्तों जानते हैं कि रेलवे ने किस पद पर के लिए कितनी जगह निकाली हैं.
पदों के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
योग्यता
इन पदों के लिए रेलवे ने 12वीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंक से पास होना चाहिए, जबकि पिछड़े वर्ग वालों को 12वीं में केवल पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार यदि टाइपिंग की योग्यता रखता है तो वह जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए आवेदन कर सकता है, जबकि जिस उम्मीदवार के पास टाइपिंग की योग्यता नहीं है वह कॉमर्सिअल क्लर्क के लिए आवेदन कर सकता है.
रेलवे पदों से जुड़ी हुई जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें
पदों के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
पद
रेलवे ने जूनियर कम टाइपिस्ट के लिए 4319 पद, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट 760 पद, जूनियर टाइम कीपर 17 पद, ट्रैंस क्लर्क 592 पद और कमर्सियल कम टिकट क्लर्क के 4940 पदों पर भर्ती निकाली है.
योग्यता
इन पदों के लिए रेलवे ने 12वीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंक से पास होना चाहिए, जबकि पिछड़े वर्ग वालों को 12वीं में केवल पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार यदि टाइपिंग की योग्यता रखता है तो वह जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए आवेदन कर सकता है, जबकि जिस उम्मीदवार के पास टाइपिंग की योग्यता नहीं है वह कॉमर्सिअल क्लर्क के लिए आवेदन कर सकता है.
रेलवे पदों से जुड़ी हुई जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें
आवेदन की फीस
एनटीपीसी में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग वालों के लिए 500 रुपये, जबकि पिछड़े वर्ग के लिए 400 रूपये फीस तय की गई है. वहीँ महिलाओं के लिए सभी वर्ग के लिए 250 रूपये फीस तय की गई है. इसके अलावा आपको बता दें कि यदि आप प्रथम परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं तो महिलाओं को 250 रुपये व युवाओं को 400 रुपये वापस उनके बैंक कहते में दे दिए जायेंगे।
vary good your article and good post
ReplyDeletethanks
http://www.govexamalert.com/
india against corruption is a best website to read about various government schemes at a single place. among this is a best scheme named as mp rojgar which places the youth in various good companies.
ReplyDelete