केदार जाधव इस समय भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं. उनके आने से भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाजी को मजबूती तो मिलती ही है, साथ ही साथ उनकी शानदार गेंदबाजी भी टीम के बहुत काम आती है. इसके अलावा उनकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि वह मैच की परिस्थिति के अनुरूप विस्फोटक बल्लेबाजी करने में भी सक्षम है और इसीलिए केदार जाधव में कभी भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे सुरेश रैना की छवि दिखती है.
जिस तरह से सुरेश रैना भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाजी को मजबूती देते थे, ठीक उसी प्रकार जाधव भी अपना करदार निभा रहे हैं. एक समय पार्ट टाइम गेंदबाजी के लिए रैना धोनी की पसंद हुआ करते थे, आज वैसे ही जाधव भी कोहली की पसंद बन चुके हैं.
हैरानी की बात है कि आज से लगभग दो वर्ष पहले जाधव को देखकर किसी ने नहीं सोचा था कि वे वर्ल्डकप की टीम का हिस्सा होंगे लेकिन आज हर जगह उन्ही के चर्चे हैं. बरहाल एक बात तो साफ़ है कि जाधव इस ऑलराउंड प्रदर्शन से भारतीय टीम को बहुत फायदा हो रहा है और वर्ल्डकप से पहले ये भरतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर है.
0 comments :
Post a Comment