भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं. वह भारतीय टीम के जीत की गारंटी बन गए हैं और इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप में भी बुमराह मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे लेकिन भारतीय टीम पिछले कुछ समय से एक ऐसा गेंदबाज ढूंढ रही जो बुमराह को टक्कर दे सके, जिससे कि भारतीय टीम की गेंदबाजी और भी मजबूत हो जाए तो अब भारतीय टीम को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब बुमराह को टक्कर देने भारतीय टीम का पुराना शेर वापस आ गया है.
हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बारे में जिन्होंने वनडे टीम में शानदार वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए विश्वकप-2015 में मोहम्मद शमी ने भारतीय गेंदबाजी का नेतृत्व किया था और भारत को सेमी-फाइनल तक पहुँचाने में अहम किरदार निभाया था लेकिन उसके बाद से वह टीम में अंदर-बाहर होते रहे.
उसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में अद्भुत प्रदर्शन शमी ने एक बार फिर अपने लिए वनडे क्रिकेट के दरवाजे खोल दिए और उसके बाद से लगातार वह बेहद उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में तो वह बुमराह से भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाजी करते दिखे.
बुमराह ने जहाँ इस मैच में 10 ओवर में एक विकेट हासिल करते हुए 60 रन लुटाये वहीँ शमी ने भी 10 ओवर में दो अहम विकेट चटकाए, जबकि 4.4 की इकॉनमी से सिर्फ 44 रन दिए. शमी के ऐसे प्रदर्शन से बुमराह के ऊपर भी थोड़ा दबाब कम होगा और भारतीय टीम की गेंदबाजी और भी ज्यादा खतरनाक हो जाएगी.
क्या भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण बाकी टीमों के तेज गेंदबाजी आक्रमण से ज्यादा अच्छा है, नीचे कमेंट करके जरूर बतायें और क्रिकेट से जुड़ी हुई खबर पढ़ने के लिए हमारे हमारे चैनल को follow करें।
0 comments :
Post a Comment