दूसरा वनडे : हार के मुंह से जीत छीनने में भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों ने निभाया अहम किरदार

2nd-odi-these-are-the-hero-of-india-unbelievable-win
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 8 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. इस मैच में अंत में जहाँ ऑस्ट्रेलियाई टीम आसानी से जीतती दिख रही थी वहीं भारतीय टीम ने अंतिम ओवर में शानदार वापसी करते हुए हार के मुंह से जीत छीन ली लेकिन ऐसा करने में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने अहम करिदार निभाया.

विराट और विजय शंकर ने रखी जीत की नींव

जहाँ एक ओर लगातार भारत के बल्लेबाजों का पतन हो रहा था वहीं कप्तान विराट कोहली अंतिम समय तक एक छोर संभाले रहे और सर्वाधिक 116 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. विराट के आलावा विजय शंकर ने भी इस मैच में अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने पहले 46 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और उसके बाद अंतिम ओवर में गेंदबाजी करते समय 11 रन का बचाव करते हुए ऑस्ट्रेलिया के अंतिम दोनों विकेट चटका कर भारतीय टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाने के हीरो रहे.

कुलदीप-बुमराह ने की ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब

जब-जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज थोड़ा संभलकर खेलते, तभी कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बार-बार बैकफुट पर धकेल देते. कुलदीप यादव ने जहाँ तीन विकेट लिए तो वहीं बुमराह ने भी 10 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर दो विकेट लिए.

जडेजा-जाधव ने भी दिखाया कमाल

केदार जाधव लगातार अपनी गोल्डन-आर्म का जादू चला रहे हैं जब भी विराट कोहली उनको गेंद थमाते हैं वह उनको विकेट निकलकर दे देते हैं आज भी उन्होंने भारत के लिए खतरनाक बन रहे उस्मान ख्वाजा को 38 रन पर आउट कर भारतीय टीम की राह आसान की. इसके आलावा जडेजा ने भी एक विकेट लिए और अपनी बेहतरीन फील्डिंग से पीटर हैंड्सकॉम्ब को भी रन-आउट किया.

आपके हिसाब से इनमें से वो एक खिलाड़ी कौन सा है जिसने इस जीत में मुख्य भूमिका निभाई, नीचे कमेंट करके जरूर बतायें और क्रिकेट से जुड़ी हुई खबर पढ़ने के लिए हमारे चैनल को follow करें.
Share on Google Plus

About Deepak Sharma

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 comments :

Post a Comment