नई दिल्ली। 6 दिसंबर से एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जायेगा। अगर आपको इस मच में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव दोनों में से कोई भी खेलता हुआ न दिखे तो हैरान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके पीछे एक बड़ा कारण है।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड और पेट कमिंस जैसे खतरनाक तेज गेंदबाज हैं जो ऑस्ट्रेलिया में और भी ज्यादा घातक हो जाते हैं। इसलिए भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए हनुमा और आर अश्विन को टीम में शामिल कर सकते हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
हनुमा विहारी व आर अश्विन अच्छे स्पिनर गेंदबाज के साथ-साथ अच्छे बल्लेबाज भी हैं उनके टीम में होने से भारत की बल्लेबाजी में तो गहराई आएगी ही, इसके साथ ही भारत के पास दो स्पिन गेंदबाज भी होंगे।
0 comments :
Post a Comment