image credit: m.dailyhunt.in |
जिसके बाद जो लोग पहले ये कह रहे थे कि भारत ही इस सीरीज को जीतेगा अब वही लोग ये बोल रहे हैं कि भारत अब भी टेस्ट सीरीज जीत सकता है। बरहाल बात करते हैं अगले मुकाबले की जो कि 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाना है।
इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि पर्थ में मिली हार के बाद भारतीय टीम और कप्तान विराट कोहली भी काफी कुछ सीखें होंगे लेकिन फिर वही सवाल खड़ा हो जाता है कि जब आप दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में भी नहीं सीखे तो अब क्या सीखेंगे और इसीलिए हो सकता है कि मेलबर्न में एक बार फिर विराट कोहली बड़ी चूक करते हुए दिखें।
पिछले कुछ टेस्ट मैचों की बात करें तो बस एक ही बात है जिसने भारत को जीत से दूर किया है और वो है परिस्थिति के अनुकूल सही प्लेइंग इलेवन का चुनाव नहीं होना। मेलबर्न के बारे में भी ये बताया जा रहा है कि ये पीछ भी अब पहले की तरह नहीं रही है और इस पर भी पर्थ की तरह गेंद कभी ऊपर तो कभी नीचे रहेगी।
कहना तो नहीं चाहिए लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में जिस तरह विराट पिच को पढ़ने में असफल रहे हैं। उसे देखते डर लग रहा है कि कहीं वह मेलबर्न में भी पिच को पढ़ने में असफल हो। अगर ऐसा होता है तो भारत का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूटना पक्का है।
0 comments :
Post a Comment