![]() |
image credit: www.indiatoday.in |
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी ने युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गयी तीन मैचों की टी-20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। जिससे कि ऋषभ पंत को ज्यादा मौके मिल सकें, लेकिन उनकी राह में दिनेश कार्तिक रोड़ा बन रहे हैं और अब पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके उनको जबाब देना होगा।
दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में धोनी के न होने से सबको लग रहा था कि ऋषभ पंत पहली बार टी-20 में बतौर विकेट कीपर खेलेंगे। खुद चयनकर्ताओं ने भी सीरीज शुरू होने से पहले कहा था कि ऋषभ पंत ही इस सीरीज में विकेट कीपिंग करेंगे, जबकि तीनों मैचों में दिनेश कार्तिक ने विकेट कीपिंग की थी।
पंत को टेस्ट टीम में तो बतौर विकेट कीपर जगह मिल गई है, लेकिन अब उन्हें टी-20 में विकेट कीपिंग करने के लिए दिनेश कार्तिक को कड़ी चुनौती देनी होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 सीरीर में भी विराट कोहली ही भारतीय टीम के कप्तान होंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि विकेट कीपिंग के लिए दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से उनकी पहली पसंद कौन होता है।
क्या ऋषभ पंत से टी-20 में भी विकेट कीपिंग करानी चाहिए, नीचे कमेंट करके जरूर बतायें और क्रिकेट से जुड़ी हुई खबर पढ़ने के लिए हमारे चैनल को follow करें।
0 comments :
Post a Comment