![]() |
image credit: inwww.rediff.com |
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया दूसरा टी-20 बारिश के कारण बेनतीजा रहा। जिसके कारण भारत का तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज को जीतने की उम्मीद अब पूरी तरह ख़त्म हो चुकी हैं। आज की बारिश ने जहाँ भारत को निराश किया तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेहद खुश दिखे।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना पाया था। यदि बारिश रुकने पर भारत को यदि पाँच ओवर भी मिल जाते तो उसे जीत के लिए सिर्फ 45 रन बनाने पड़ते जो भारतीय टीम आसानी से बना सकती थी, लेकिन मैच के बेनतीजा होने से ऑस्ट्रेलिया हारने से तो बचा ही. इसके साथ ही उसके ऊपर से अब सीरीज हारने का खतरा भी दूर हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया पहले टी-20 में भारत को हराकर सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है। इसलिए यदि वह 25 नवंबर को सिडनी में होने वाले तीसरे टी-20 में भारत से हार भी जाता है तब भी वह इस सीरीज में 1-1 से बराबर रहेगा।
0 comments :
Post a Comment